चामोली: उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून जाते-जाते भी कहर बरपा रहा है। चमोली जिले मे रात से भारी बारिश जारी है। आज चमोली जनपद के नारायणबगड़ के पंती में बादल फट गया।
इससे सड़क पर खड़े कुछ दो पहिया वाहन पहाड़ी से आए मलबे में दब गए। वहीं, आवासीय मकानों में भी मलबा घुस गया है। यहां बीआरओ में काम करने वाले मजदूरो की झोपड़ियों को भारी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि, करीब एक दर्जन वाहन मलबे में दब गए। इसके बाद से ही प्रशासन राहत और बचाव में जुटा है। मौसम विभाग ने आज से चार दिन देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पडऩे की आशंका है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक