देहरादून: राज्य के राजनीति जगत से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस से भाजपा में गए पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता खतरे में पड़ गई है। उनकी सदस्यता को समाप्त करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले पुरोला विधायक राजकुमार की विधानसभा सदस्यता अब खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस अब विधानसभा अध्यक्ष से राजकुमार की सदस्यता खत्म करने के लिए कहेगी।
इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को एक पत्र लिखा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की माने तो जल्द ही दल बदल कानून के तहत राजकुमार की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा जाएगा।
चिट्ठी में लिखा गया है कि जैसा कि आप विदित ही हैं कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार, जो कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक निर्वाचित हुए थे, के द्वारा बिना विधानसभा सदस्य पद से त्याग पत्र दिये भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है।
चूंकि राजकुमार वर्तमान कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित विधायक हैं और बिना पार्टी की सदस्यता व विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिये भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राजकुमार के विरुद्ध संविधान में उल्लिखित दल-बदल कानून के तहत न केवल उनकी वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए अपितु उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी आपसे मांग करती है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा भारतीय संविधान में उल्लिखित दल-बदल कानून के अनुसार राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने का कष्ट करना चाहेंगे।