नरेंद्रनगर : धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रीति कुमारी को विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अल्प समय में अविस्मरणीय पलों के लिए कॉलेज परिवार का आभार करती हूं।
इसके साथ ही अपेक्षा करती हूं कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे।
प्रोफेसर क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में श्रीदेव सुमन के ऋषिकेश परिसर में समायोजित कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने कहा कि उनसे कॉलेज की बेहतरी के लिए जो भी बन पड़ेगा वह हमेशा मदद करते रहेंगी।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. यूसी मैठाणी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर निवर्तमान प्राचार्य का स्वागत किया। कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. सपना कश्यप ने पौध भेंट कर पूर्व प्राचार्य और ऋषिकेश परिसर में समायोजित अंग्रेजी की सहायक आचार्य डॉ. पारुल मिश्रा का स्वागत किया।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. शैलजा रावत, डॉ. नताशा, डॉ. सुधा रानी, डॉ. चंदा टी नौटियाल, डॉ. रश्मि उनियाल, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. चेतन भट्ट, डॉ. सोनी तिलारा और अन्य प्राध्यापकों ने प्रो. प्रीति कुमारी और डॉ. पारुल मिश्रा को पुष्पगुच्छ व फूलमालाए भेंट कर स्वागत किया। कॉलेज शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महावीर सिंह रावत ने पुष्पगुच्छ भेंट किया।
इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने समायोजित प्राध्यापको के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज के प्रभारी और वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. सपना कश्यप ने प्रो प्रिती कुमारी को कॉलेज परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. क्लब की सचिव डॉ. ईरा ने किया