देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज राज्य में 376 नये मामले आए हैं। जबकि आज फिर 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। कोरोना से मौत का बढ़ता आंकड़ा डरावना तो है ही, साथ ही चिंताजनक भी है।
राज्य में अब तक कोरोना के 71 हजार 632 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 65 हजार 530 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 376 नये मामले आए हैं। अब तक 1162 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का लगातार बढ़ता मामला भी चिंता का सबब बना हुआ है।