पिथौरागढ़: घाट में नदी के पास पिथौरागढ़ के लिए बनी पेयजल पंपिंग योजना से कुछ दूरी पर नदी में एक तैरती हुई लाश दिखाई दी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद गांव के लोगों ने भी गुस्सा जताया है। लोगों का कहना है की इसी जगह के समीप कोरोना से मृतकों की लाश जलाई जा रही है। लाशों को इस तरह अधजला छोड़ने से दिक्कतें हो सकती हैं। पीने का पानी यहीं से आता है, ऐसे में बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है।
अधजली लाश दिखने से लोग बेहद आक्रोशित हैं। लोगों ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम सदर पिथौरागढ़ तुषार सैनी का कहना है कि जिस जगह कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वहां पर उनकी टीम तैनात है। यह कहना गलत है कि शव कोरोना संक्रमित का है। शव ऊपर से बहकर आया हो सकता है। इस बात की जाचं की जा रही है कि शव किसता है और कहां से आया है।