देहरादून : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि इस महीने के अंत तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3500 से भी अधिक पहुंच सकती है। विभाग ने इसी हिसाब से रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 पार हो चुकी है। राज्य में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के आसार प्रदेश में अस्पतालों में 668 मरीज ही उपचार के लिए भर्ती हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय के अनुसार इस माह संक्रमित मामलों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक पहुंचने की आशंका के हिसाब से ही व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 20 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था है। इसमें सरकारी अस्पतालों में 243 आईसीयू बेड, 126 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं।
कोविड अस्पतालों में 825 बेड, समर्पित कोविड हेल्थ सेंटरों में 1066 और कोविड केयर सेंटर में 18251 बेड की व्यवस्था है। प्रदेश में अब तक 40 हजार से अधिक लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, जिनमें 38 हजार 500 से अधिक सैंपल नेगेटिव मिले हैं। विभाग की ओर से सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग और सर्विलांस की रणनीति बनाई गई है।