देश में कोरोना महामारी से पूरी तरह से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लाॅकडाउन को 4 से 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने यह फैसला कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए लिया है। इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की जाएगी।
केंद्र सरकार ने पहले ही ग्रीन जोन और आॅरेंज जोन में कई तरह की सहूलियतें दी हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है। इसे कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरा चरण कहा गया है। देश में लाॅकडाउन को तीसर बाद बढ़ाया गया है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक