हरिद्वार : हरिद्वार में एक ऐसा मामला आया है जिसने सबको चौंका दिया। दिल्ली पुलिस की एक फोन कॉल ने हरिद्वार में हड़कंप मचा दिया। लेकिन, जब असल मामला सामने आया तो सबने राहत की सांस ली।
दिल्ली पुलिस ने सूचना दी कि एक बाबा ने फिरौती के लिए दिल्ली के युवक का अपहरण कर लिया है। इस सूचना से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस ने युवक की तलाश में कई आश्रमों और साधुओं के ठिकानों पर छापेमारी की पुलिस को युवक एक आश्रम से सकुशल मिल गया। सारी बातें सामने आने के बाद अपहरण और फिरौती की सूचना झूठी निकली।
पुलिस ने बाबा से पूछताछ की। बाबा ने पुलिस को बताया कि युवक को खुद पर भूत-प्रेत होने का शक था, जिसके चलते वह हरिद्वार उनके पास आया था। उन्होंने ही सूचना दी कि उनका बेटा हरिद्वार में है। उसे खाना भी खिलाया है। जब वह बेटे को लेने हरिद्वार आएं तो कुछ दक्षिणा भी लेकर आएं।
इसी बात पर युवक के परिजनों ने बेटे के अपहरण और फिरौती की आशंका पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक को बाबा के आश्रम से सकुशल बरामद कर दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। युवक ने भी बंधक बनाने और फिरौती मांगने की सूचना को झूठी बताया। Id=1