देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 38 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। इससे पहले दोपहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 43 नए मामले सामने आये। इस तरह आज कुल 81 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, 27 देहरादून, 03 हरिद्वार, 05 बागेश्वर और 03 उधमसिंह नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं। वहीं 24 नए मरीज उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इनमे से देहरादून में 03, हरिद्वार 03, नैनीताल और पौड़ी 16 व उत्तरकाशी के 02 मरीज शामिल हैं।
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 2023 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 1254 मरीज ठीक हो चुके हैं। 14 कोरोना मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
देशभर की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,54,065 तक जा पहुंचा है। इनमे से 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,86,935 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। अब देश में 1,55,227 सक्रिय मामले हैं।
वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82,64,400 तक पहुंच गया है। वहीं 4,46,135 लोगों की मौत हो चुकी है। 43,21,498 लोग ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों के 34,96,767 सक्रिय मामले हैं।