देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शनिवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिर 58 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। इससे पहले दोपहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 31 नए मामले सामने आये। इस तरह आज कुल 89 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, 4 नए मामले बागेश्वर, 6 चंपावत, 6 देहरादून, 21 हरिद्वार, 4 नैनीताल, 8 पिथौरागढ़, 6 टिहरी और 3 मामले उधम सिंह नगर जिले में पॉजिटिव पाए गए।
इनमे से ज्यादातर संक्रमित बाहरी प्रदेशों से लौटे हैं। बागेश्वर का एक मुंबई से, चम्पावत का एक दिल्ली, तीन मुम्बई से, देहरादून एक आगरा, पांच मुम्बई से, हरिद्वार के नौ मुंबई, सात चेन्नई से, नैनीताल का एक फरीदाबाद, एक गाजियाबाद, एक महाराष्ट्र से, पिथौरागढ़ का एक मुंबई से, पांच दिल्ली, दो नोएडा से, टिहरी के चार पुणे, दो मुंबई से, उधम सिंह नगर के तीन गुरुग्राम और एक रामपुर उत्तर प्रदेश से लौटा है। वही इनमे से कई ऐसे भी हैं, जो इन संक्रमितों के सम्पर्क में आने से कोरोना की चपेट में आये हैं।
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1303 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 423 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 11 लोगों में से 7 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं तीन अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।