देहरादून: कोरोना के कारण लोग इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न नहीं मना पाएंगे। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज भी कोरोना के 436 नये मामले आए हैं। अब तक कुल 88376 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। अब तक 1458 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी कोरोना ने 11 लोगों की जान ले ली। लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार भी चिंतित हैं।