बड़कोट: गडोली से बिगराड़ी गांव जाने वाली सड़क का बुरा हाल है। सड़क की पेंटिंग लगभग पूरी तरहर से उखड़ चुकी है। कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं। रोड़ की मरम्मत (पैच वर्क) का 2019 में टेंडर भी हो चुका है। करीब साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से होने वाले इस काम की विभाग ने आज तक सुध नहीं ली। DM उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने सड़क मरम्मत कार्य जल्द कराने की बात कही है।
3 गांवों को जोड़ती है सड़क
बिगराड़ी रोड तीन गांवों को जोड़ती है। कई बार रोड़ की मरम्मत की मांग की गई। 2019 में विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिए। बाकायदा निविदा ठेकेदार को आवंटित भी की जा चुकी है। लेकिन, टेंडर कराने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई। स्थिति यह है कि सड़क की हालत लगातार खराब होती जा रही है। बारिश का पानी नालियां नहीं होने सड़क पर ही बहने लगता है, जिससे सड़क और बदहाल हो रही है।
शासन ने नहीं दिया बजट
इस संबंध में जब विभागीय अधिकारी एसडीओ तोमर से बात की गई, तो उनका कहना था कि उनको शासन ने 2019 से एक रुपया नहीं मिल है। इसके चलते काम नहीं हो पा रहा है। सवाल यह है कि अगर बजट नहीं मिला तो विभागीय अधिकारी पिछले करीब तीन साल से चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। जबकि ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को इसको लेकर अवगत करा चुके हैं।
फोन नहीं उठाते अधिशासी अभियंता
लोक निर्माण विभाग बड़कोट के अधिशासी अभियंता को इस संबंध में कई बार फोन किया। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनको फोन या तो उठता नहीं है या फिर स्विच ऑफ ही रहता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही इस तरह से लापरवाह बने हुए हैं, फिर विभाग का काम कैसे आगे बढ़ेगा।
जानें डीएम ने क्या कहा ?
DM मयूर दीक्षित ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। अगर बजट नहीं है, तो इसको लेकर शासन से डिमांड की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संबंधित मामले की रिपोर्ट ली जाएगी। उसके बाद जो भी जरूरी होगा, कार्रवाई की जाएगी।