देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हुए हैं। इसी के तहत उन्होंने उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के गीत को भी शेयर किया है। पीएम ने भरतवाण की फेसबुक पोस्ट का लिंक साझा किया है।
प्रीतम भरतवाण ने कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रहने और पीएम मोदी की मुहिम में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने अपील गढ़वाली गाने के जरिये की, जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला। लोगों ने बड़ी संख्या में प्रीमत भरतवाण के गाने को शेयर भी किया है। फेसबुक पर लोगों ने उस गाने को हजारों की संख्या में देखा और शेयर किया है।