जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से आतंकी घटनाओं में अचानक तेजी आई है। आतंकी हमलों में देश के कई वीर जवान शहीद हुए हैं। एक दिन पहले भी अनंतनाग में दो जवान शीद हो गए थे। आज फिर आतंकियों नें किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर जंगल में सेना के जवानों पर फिर हमला कर दिया, जहां अब भी मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ जारी
जानकारी के अनुसार रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से पुलिस ने नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई।
देवभूमि के लिए दुखद खबर, एक और जवान शहीद
जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद उस इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, जवान शहीद
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग जंगल में भीषण गोलीबारी में दो सैन्यकर्मियों हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा बलिदान हुए हो गए थे। इस गोलीबारी में दो नागरिकों सहित छह अन्य के घायल हुए थे।