Friday , 14 November 2025
Breaking News

उत्तराखंड में 287 नए डॉक्टरों की होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

देहरादून : उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिलने वाली है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 287 चिकित्सा अधिकारियों (साधारण ग्रेड) की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें 231 पद सीधी भर्ती और 56 बैकलॉग पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर 10 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

श्रेणीवार पदों का बंटवारा

श्रेणी पद संख्या
अनारक्षित (UR) 141
अनुसूचित जाति (SC) 70
अनुसूचित जनजाति (ST) 11
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 38
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 27

पात्रता मानदंड

  • आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष (1 जुलाई 2025 को आधार मानकर).
  • योग्यता: एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री (MCI/NMC मान्यता प्राप्त).
  • पहली तैनाती: प्रदेश के दूरस्थ एवं ग्रामीण चिकित्सालयों में अनिवार्य.

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट:ukmssb.uk.gov.in
  • मोड: पूरी तरह ऑनलाइन.
  • अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2025, रात 11:59 बजे तक.

“हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश का आखिरी गांव भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे। ये 287 नए डॉक्टर पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे।”डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड

सरकार की प्राथमिकता

राज्य सरकार लगातार डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए कदम उठा रही है। इस भर्ती के बाद दूरस्थ क्षेत्रों जैसे पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग आदि में डॉक्टरों की तैनाती होगी, ताकि मरीजों को बड़े शहरों की दौड़ न लगानी पड़े। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कोई साक्षात्कार नहीं होगा। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित रहेगी।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट के आधार पर अंतिम चयन

About AdminIndia

Check Also

बड़कोट महाविद्यालय में भौतिकी-गणित विभागीय परिषद गठित, छात्रों ने चुने पदाधिकारी

उत्तरकाशी: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में भौतिक विज्ञान एवं गणित विभाग के संयुक्त …

error: Content is protected !!