Sunday , 23 November 2025
Breaking News

दुबई में शाहरुख़ खान के नाम पर बनेगा ₹4,000 करोड़ का 55-मंज़िला ‘Shahrukhz Tower’

  • टी.एस. लामा

दुबई में शाहरुख़ खान के नाम पर 55 मंज़िला अल्ट्रा-लक्ज़री ‘Shahrukhz Tower’ बनाने की घोषणा की गई है। लगभग ₹4,000 करोड़ की लागत से समुद्र तट के पास तैयार होने वाला यह प्रोजेक्ट एक प्रीमियम स्काईस्क्रेपर होगा, जिसे डेवलपर्स ने आर्किटेक्चरल मास्टरपीस करार दिया है।

डेवलपर्स का कहना है कि यह टॉवर मध्य पूर्व में शाहरुख़ खान की असाधारण लोकप्रियता और सांस्कृतिक प्रभाव को सम्मान देने की पहल है। क्षेत्र में शाहरुख़ को आज भी सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है।

इस प्रोजेक्ट के साथ शाहरुख़ खान ने फिल्मों से आगे बढ़कर दुनिया की स्काइलाइन पर भी अपनी छाप छोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया है। यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड का ‘बादशाह’ ही नहीं, बल्कि वैश्विक आइकॉन माना जाता है।

About AdminIndia

Check Also

गीता प्रसाद गैरोला बने नरेंद्र मोदी विचार मंच के कालिंदी मंडल अध्यक्ष

उत्तरकाशी/नौगांव: नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड प्रदेश ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक खरादी …

error: Content is protected !!