Thursday , 31 July 2025
Breaking News

200 मीटर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चालक गंभीर

भतरौंजखान (अल्मोड़ा) : भतरौंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे ग्राम पनुवाडोखन के पास हुआ, जब दिल्ली से देघाट की ओर आ रही एक एर्टिका कार (UK19TA-2494) अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में दो व्यक्ति सवार थे। हादसे में 18 वर्षीय मोहित कुमार, पुत्र चंदन राम, निवासी ग्राम तिमली, पीपोरा, तहसील स्याल्दे, थाना देघाट की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सुरेश राम (45 वर्ष), पुत्र बहादुर राम, निवासी J3/22A संगम विहार, नई दिल्ली को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस और राहत टीम ने किया रेस्क्यू

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल को बाहर निकाला और रामनगर स्थित रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। मृतक मोहित का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान में रखा गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम व विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हायर सेंटर रेफर

रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह पांती के अनुसार, घायल चालक की स्थिति चिंताजनक थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

हादसे की जगह बेहद जोखिम भरी

स्थानीय लोगों का कहना है कि पनुवाडोखन क्षेत्र बेहद खतरनाक मोड़ों वाला इलाका है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस दुर्घटना की खबर से मृतक मोहित के गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

About AdminIndia

Check Also

बड़ी खबर : मासूम शुभांशु की मौत पर सीएम धामी सख़्त, कुमाऊं आयुक्त को जांच के आदेश

कुमाऊं आयुक्त करेंगे उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई। देहरादून: जनपद बागेश्वर में मासूम शुभांशु …

error: Content is protected !!