देहरादून : किशननगर क्षेत्र में रविवार सुबह मंदिर जा रही एक महिला पर रॉटविलर नस्ल के दो खतरनाक कुत्तों के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी (निवासी किशननगर) को इलाज के लिए श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सोमवार को इन कुत्तों के असली मालिक नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में खुलासा
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, महिला के बेटे उमंग निर्वाल ने रविवार को राजपुर थाने में मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया कि घटना स्थल जैद के घर का है। लेकिन सोमवार को पुलिस जांच में पता चला कि मकान और कुत्ते दोनों नफीस अहमद के हैं। नफीस ने यह रॉटविलर नस्ल के कुत्ते करीब तीन साल पहले जैद से खरीदे थे।
बिना लाइसेंस पाल रखे थे खतरनाक कुत्ते
नफीस अहमद के पास नगर निगम द्वारा जारी कोई वैध लाइसेंस नहीं है। वह सहसपुर क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस का मालिक है और किशनपुर में रहकर प्रॉपर्टी का काम करता है। पुलिस ने कुत्तों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। सोमवार को किशननगर के दर्जनों निवासी एसएसपी अजय सिंह से मिले और बताया कि इन कुत्तों को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, मगर नफीस अहमद लोगों को धमकाकर चुप करा देता था। स्थानीयों का कहना है कि इन कुत्तों ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है। उन्होंने नफीस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी की चेतावनी
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलों में नागरिक 112 पर तत्काल सूचना दें। नगर निगम को भी इसकी जानकारी दी जा सकती है। पालतू जानवरों को बिना लगाम घुमाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 291 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।