Tuesday , 12 August 2025
Breaking News

केदारनाथ के बाद अब धराली के पुनर्निर्माण की कमान संभालेंगे कर्नल अजय कोठियाल

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के पुनर्विकास की जिम्मेदारी एक बार फिर कर्नल अजय कोठियाल को सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इस कार्य में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए भरोसा जताया है कि उनके नेतृत्व में यह क्षेत्र फिर से जीवन पा सकेगा।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वे इस दायित्व को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि “जैसे हमने केदारनाथ की भूमि को फिर से बसाया, वैसे ही धराली को भी फिर से संवारने का प्रयास करेंगे।

सरकार और कर्नल कोठियाल की टीम ने पुनर्निर्माण के लिए कुछ तत्काल प्राथमिकताएं तय की हैं:

  • लापता लोगों की खोज और पहचान।
  • गंगोत्री यात्रा का सुरक्षित पुनः संचालन।
  • चीन सीमा से जुड़े मार्गों की मरम्मत और पुनः खोलना।
  • आपदा पीड़ितों का पुनर्वास।
  • हर्षिल में बनी अस्थायी झील की सफाई और मलबा हटाना।
  • सड़कों, पुलों, आधारभूत ढांचे और पर्यटन पुनर्जीवन के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करना।
  • निरीक्षण पूरा होने के बाद इस योजना पर सरकार के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी।

कर्नल कोठियाल, जिन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण में अपनी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था, इस बार भी ज़मीनी हकीकत समझने के लिए सबसे पहले धराली से भटवाड़ी तक पैदल यात्रा करेंगे। उनका मानना है कि “जमीन पर उतरकर ही असली तस्वीर देखी और समझी जा सकती है।”

About AdminIndia

Check Also

केंद्रीय कैबिनेट के तीन बड़े फैसले: सेमीकंडक्टर, मेट्रो और हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक …

error: Content is protected !!