Monday , 17 November 2025
Breaking News

बड़ा हादसा टला : रोडवेज बस फिसलकर लटकी, हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी कटा

उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस भटवाड़ी के पास भूस्खलन क्षेत्र में अचानक फिसल गई, जिससे बस का पिछला पहिया सड़क से बाहर लटक गया। गनीमत रही कि बस वहीं रुक गई और उसमें सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। यात्रियों की मानें तो बस के फिसलते ही उनकी सांसें थम सी गई थीं। बताया गया है कि यह घटना सड़क पर जमा मलबे और फिसलन के कारण हुई।

हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी टूटा

धराली में आई आपदा के बाद राहत-बचाव कार्य के बीच एक और चुनौती सामने आ गई है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क मार्ग भी टूट गया है। यह घटना सोमवार को डबराणी के पास हुई, जहाँ भागीरथी नदी में एक पोकलैंड मशीन गिर गई, जिससे डबराणी पुल और सोनगाड़ के बीच का पैदल रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

वन विभाग और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की टीमें अब इस मार्ग को दोबारा बनाने में जुटी हुई हैं। करीब एक किलोमीटर के खड़ी पहाड़ी वाले क्षेत्र में पैदल आवाजाही के लिए नया रास्ता तैयार किया जा रहा है, ताकि राहत और बचाव कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

About AdminIndia

Check Also

भाजपा टिकट न मिलने से आहत आरएसएस कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिले के त्रिक्कण्णपुरम क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई …

error: Content is protected !!