Wednesday , 9 July 2025
Breaking News

महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में चुनाव की चोरी की साजिश- राहुल गांधी का BJP-JDU पर गंभीर आरोप

पटना : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र में वोट की चोरी हुई और अब यही खेल बिहार में दोहराया जा रहा है। पटना में आयोजित महागठबंधन की बंद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि यह संस्थान अब सत्ता के दबाव में काम कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र मॉडल को हमने समझ लिया है, इसलिए बिहार में नया मॉडल लाया गया है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता जागरूक है और अपने अधिकारों की रक्षा करना जानती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जेडीयू सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट काटने की साजिश रच रही है।

महाराष्ट्र में 10% ज्यादा वोटर कैसे जुड़े?

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महज कुछ महीनों में एक करोड़ नए वोटर सूची में जुड़ गए। “जब हमने डेटा का विश्लेषण किया तो पाया कि जहां-जहां वोटर बढ़े, वहां एनडीए को बढ़त मिली। एक महीने में 4000-5000 वोटर जोड़ दिए गए, वहीं गरीब तबके के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए,” उन्होंने कहा। राहुल का आरोप है कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी मांगी, तो आयोग चुप्पी साध गया और बाद में वीडियोग्राफी का कानून ही बदल दिया गया।

“बिहार में भी साजिश, लोकतंत्र पर हमला”

राहुल गांधी का कहना है कि अब वही साजिश बिहार में रची जा रही है। भाजपा-जेडीयू गठबंधन राज्य में करोड़ों लोगों को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रहा है। “यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है, एक तरह की ‘वोटबंदी’ है,” उन्होंने कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पार्टी बिहार की जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे।

तेजस्वी यादव का तीखा हमला

सभा में मौजूद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, “अब पहले वोटर लिस्ट से नाम काटेंगे, फिर राशन बंद कर देंगे।” उन्होंने कहा कि आयोग बार-बार नोटिफिकेशन बदल रहा है, जिससे उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठना लाजिमी है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “वह अब खुद ही हाईजैक हो चुके हैं, न बोल सकते हैं, न निर्णय ले सकते हैं।”

About AdminIndia

Check Also

Uttarakhand: BKTC बोर्ड बैठक में 2025-26 के लिए 127 करोड़ का बजट का अनुमोदित

देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड औपचारिक बैठक अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी जी की …

error: Content is protected !!