Thursday , 25 September 2025
Breaking News

‘जुझारू और कर्मठ’ से बने ‘बिकाऊ’, ‘आपका बेटा-आपका भाई’ लाखों में नीलाम!

  • प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’

आपके कानों में अब भी गूंजते होंगे वो नारे “आपका बेटा,” “आपका भाई,” “जुझारू और कर्मठ।” आपके घरों के पास वो चुनावी पोस्टर अभी भी लटके होंगे, जिन पर मुस्कुराते हुए चेहरों ने जनता की सेवा का वादा किया था। लेकिन, सवाल यह है कि चुनाव जीतने के बाद ये ‘जुझारू-कर्मठ’ प्रजाति कहां गुम हो गई है?

दरअसल, वे आपको दिया हुआ वोट लाखों और करोड़ों में नीलाम करने गए हैं। पहले तो उन्होंने आपको मुर्गा, बकरा, और दारू देकर ‘खरीदा’ और अब आपकी उम्मीदों और विश्वास को ‘बेच’ रहे हैं। तो बताइए, क्या आपका वोट बिका या नहीं? उत्तरकाशी के धराली में लोग मलबे में दबे हैं। प्रदेश का हर कोना बारिश और बाढ़ से त्रस्त है। जनता अपने ‘सुख-दुख के साथी’ की तलाश में है, लेकिन ये ‘साथी’ कहां हैं?

उनकी खोज में आपको Google Maps का सहारा लेना पड़ेगा, क्योंकि ये क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के माननीय तो ‘लुप्तप्राय प्रजाति’ बन चुके हैं। वे अपनी खुद की ‘मंडी’ में भाव तय कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के रेट तय हो रहे हैं। कौन कितने में बिकेगा, किसकी बोली कहां पहुंचेगी यही असली बहस है।

जनता को क्या? जनता तो बस वोट देने का ‘औजार’ है। चुनाव के बाद जनता को तो फूलों का हार तक चढ़ाने का मौका नहीं मिला, दावत की तो बात ही क्या! अब ये प्रतिनिधि शायद उसी दारू से अपनी थकान उतार रहे हैं जो उन्होंने आपको पिलाई थी।

जनता ने तो सिर्फ इस उम्मीद में उन्हें वोट दिया था कि वे संकट में काम आएंगे। लेकिन चुने जाने के बाद, इन प्रतिनिधियों को जनता की सेवा से ज़्यादा अपनी जेबें भरने की चिंता है। उन्हें तो बस कुर्सी चाहिए, चाहे वह खरीदकर मिले या बिककर। जनता मरे या बचे, उन्हें तो बस अपनी तिजोरियां भरनी हैं।

तो अगली बार जब आप अपने ‘जुझारू, कर्मठ, ईमानदार’ बेटे या भाई को वोट दें, तो याद रखिएगा कि कहीं वह ‘रेटलिस्ट’ में आपका वोट नीलाम करने की तैयारी में न हो।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: हाईकोर्ट हत्या के मामले में आजीवन कारावास को कहा विचित्र, निचली अदालत ने सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में महत्वपूर्ण फैसले सुनाए। पहले मामले …

error: Content is protected !!