Saturday , 10 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, घंटाघर के पास अवैध मजार पर चला बुलडोजर

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की रफ्तार बढ़ा दी है। बीती रात देहरादून के घंटाघर के पास एचएनबी कॉम्प्लेक्स में बने अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

नगर निगम, एमडीडीए और नगर प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मौके पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरि, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई में मजार का मलबा और टीन शेड पूरी तरह हटा दिया गया।

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर पहले इस अवैध संरचना का सर्वे किया गया था। एमडीडीए ने भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज मांगने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। संरचना हटाने के दौरान कोई अवशेष नहीं मिले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में देहरादून जिला प्रशासन की बैठक में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के काम को तेज करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। शहर और आसपास सरकारी भूमि पर बने दो दर्जन से अधिक अवैध मजारों की पहचान की गई है।

राज्यव्यापी अभियान के तहत धामी सरकार ने अब तक करीब 11 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया है। साथ ही 573 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। कुछ मामलों में इन अवैध निर्माणों को वक्फ बोर्ड में भी दर्ज कराने की कोशिश की गई थी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : दीपक बिजल्वाण के खिलाफ कौन रच रहा साजिश?

देहरादून : विधानसभा सीट को लेकर भाजपा के अंदर चल रहा घमासान अब खुलकर सामने …

error: Content is protected !!