Thursday , 1 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड : नए साल पर बड़ी सौगात, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 112 नई बसें

देहरादून: नए साल के पहले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। देहरादून में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय (मुख्य सेवक सदन) से सीएम धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 112 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन नई बसों में 100 सामान्य बसें, 10 वातानुकूलित (एसी) बसें और 2 वॉल्वो बसें शामिल हैं। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा, “नए साल पर आज हमारे लिए यह खुशी और गर्व की बात है कि हम ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बेड़े में नई बसें शामिल कर रहे हैं। इससे राज्य का ट्रांसपोर्ट सिस्टम और मजबूत होगा। देश भर से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और अन्य यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक तथा किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक स्थितियों में मजबूत परिवहन व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। इन आधुनिक बसों से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन बस में लगी आग, बाल-बाल बचीं 15 जिंदगियां

देहरादून: नए साल के पहले ही दिन उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में बड़ा हादसा टल …

error: Content is protected !!