गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बचा है। लेकिन, उससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया।
इसके बाद गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। हालांकि इस्तीफे की असल वजह अब तक किसी को पता नहीं है, लेकिन विजय रूपाणी का कहना है कि वो संगठन में काम करना चाहते हैं। माना जा रहा है कि आज शाम या कल तक नए मुख्यमंत्री का नाम भी तय कर लिया जाएगा।
विजय रुपाणी को इस्तीफा देने के लिए कहा था। उसके लिए तीन पहले ही बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया था, विजल रुपाणी इस्तीफा देगी। सीएम बदलने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के कर्नाटक और गुजरात में भी मुख्यमंत्री को बदल दिया गया है।