Tuesday , 20 January 2026
Breaking News

BIG NEWS : 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमाके की धमकी से हड़कंप मच गया है। इस बार निशाना स्कूल नहीं, बल्कि जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेज हैं। इन सभी शिक्षण संस्थानों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सभी कॉलेज प्रशासन ने तत्काल दिल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और पता लगाया कि यह धमकी फर्जी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह ईमेल भेजने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया था, जिससे भेजने वाले की पहचान छुपाना आसान हो जाता है।

इससे पहले स्कूलों को मिली थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, उन मामलों में भी जांच के बाद धमकी फर्जी निकली थी। बार-बार मिल रही इस तरह की धमकियों ने दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि अभी तक पुलिस धमकी देने वालों को पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस की कार्रवाई

  • कॉलेजों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
  • जांच में पता चला कि धमकी फर्जी है और इसके लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया था।
  • पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।
  • मामले की जांच जारी है।

About AdminIndia

Check Also

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में सत्येंद्र राणा हुए शामिल

नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में संगठन पर्व के तहत पार्टी के …

error: Content is protected !!