Wednesday , 7 January 2026
Breaking News

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

रायपुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया।

घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। खुफिया सूचना के आधार पर DRG की टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। कई घंटों तक चली भयंकर गोलीबारी के बाद 12 नक्सली मारे गए।

मौके से सुरक्षाबलों ने एक AK-47 राइफल, एक इंसास राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सुकमा बस्तर संभाग का सबसे संवेदनशील नक्सल क्षेत्र माना जाता है। इस साल सुरक्षाबलों ने कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं, जिसमें दर्जनों नक्सली मारे जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता बताया है। डीजीपी ने DRG जवानों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा करने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

About AdminIndia

Check Also

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की स्याना चट्टी में जमा मलबे को शीघ्र हटाने की मांग, सीएम धामी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

देहरादून: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर …

error: Content is protected !!