Friday , 22 August 2025
Breaking News

बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने किए विश्राम गृहों का औचक निरीक्षण, तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश

चमोली/रुद्रप्रयाग/श्रीनगर: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर स्थित मंदिर समिति के विश्राम गृहों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीपलकोटी, चमोली, रुद्रप्रयाग और धारी देवी (श्रीनगर गढ़वाल) में यात्रियों के ठहराव स्थलों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

उपाध्यक्ष सती ने साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, परिसर सौंदर्यीकरण और समुचित रखरखाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को हर विश्राम गृह में स्वच्छ और सुगम आवासीय सुविधा मिले, यह मंदिर समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को ईमानदारी और सेवा-भाव से कार्य करना होगा।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बीकेटीसी डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर का भी दौरा किया। देर शाम वे ऋषिकेश स्थित मंदिर समिति विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विश्राम गृह के प्रबंधक अनिल भट्ट, प्रवीण नौटियाल, दिलवर नेगी, ताजबर सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

About AdminIndia

Check Also

स्यानाचट्टी में बनी झील, हालात पर नज़र बनाए हुए हैं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

बड़कोट : स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से अस्थायी झील बनने …

error: Content is protected !!