Sunday , 23 November 2025
Breaking News

साकेत, रोहिणी, तीस हजारी व पटियाला हाउस कोर्ट सहित CRPF के दो स्कूलों को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से बम की धमकी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश हुई। साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट के साथ-साथ CRPF के दो स्कूलों प्रशांत विहार और द्वारका स्थित को बम होने की धमकी भरा ई-मेल मिला। ई-मेल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया था।

सुबह करीब 9 बजे धमकी मिलते ही सभी जगहों पर दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गईं। साकेत कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया और सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। इससे कोर्ट आने-जाने वाले वकीलों व पक्षकारों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो गईं, जिससे आसपास भारी जाम लग गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों CRPF स्कूलों और सभी कोर्ट परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। कई घंटे की सघन जांच के बाद किसी भी जगह कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पूरे मामले को झूठी धमकी घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल में आज ही वार्षिक उत्सव का आयोजन चल रहा था। पिछले साल इसी स्कूल के पास विस्फोट हुआ था, जिसके चलते आज की धमकी से सुरक्षा एजेंसियां खास सतर्क हो गई थीं।

द्वारका कोर्ट में हालांकि कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा। पुलिस ने बताया कि धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों स्कूलों और कई कोर्ट परिसरों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुई हैं।

About AdminIndia

Check Also

गीता प्रसाद गैरोला बने नरेंद्र मोदी विचार मंच के कालिंदी मंडल अध्यक्ष

उत्तरकाशी/नौगांव: नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड प्रदेश ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक खरादी …

error: Content is protected !!