Tuesday , 14 October 2025
Breaking News

बॉक्स ऑफिस की जंग: ‘वॉर 2’ ने ‘कूली’ को पछाड़ा, कमाई में मारी बाजी

इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। एक तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘कूली’ थी, तो वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर ‘वॉर 2’ थी। ओपनिंग डे पर ‘कूली’ ने बाजी मारी, लेकिन 15 अगस्त को छुट्टी के दिन ‘वॉर 2’ ने अपनी कमाई में जबरदस्त उछाल लाकर मुकाबला और भी दिलचस्प बना दिया है।

पहले दिन की कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ ने शानदार शुरुआत की। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 14 अगस्त को भारत में 65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिसमें तमिल से 44.5 करोड़, तेलुगू से 15.5 करोड़ और हिंदी से 4.5 करोड़ रुपये शामिल थे। इस कमाई के साथ ‘कूली’ साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई, जिसने राम चरण की ‘गेम चेंजर’ (51 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हालांकि, 15 अगस्त को दूसरे दिन ‘कूली’ की कमाई में करीब 17.69% की गिरावट आई और फिल्म ने 53.5 करोड़ रुपये कमाए। दो दिनों में ‘कूली’ का कुल कलेक्शन 120.43 करोड़ रुपये हो गया है। वैश्विक स्तर पर भी ‘कूली’ ने कमाल किया है, यह 8.75 मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन गई है।

‘वॉर 2’ ने दूसरे भरी उड़ान

दूसरी ओर, यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये से खाता खोला। यह शाहरुख खान की ‘पठान’ (57 करोड़) और 2019 में आई ‘वॉर’ (53.35 करोड़) के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई, लेकिन 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर जरूर बन गई।

स्वतंत्रता दिवस का फायदा उठाते हुए ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन अपनी कमाई में 8.37% की बढ़ोतरी दर्ज की और 56.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 108.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिससे यह भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

About AdminIndia

Check Also

जमीन घोटाले में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी: भूमि विनियमितीकरण में धोखाधड़ी और लाखों रुपये के राजस्व नुकसान के नौ साल पुराने …

error: Content is protected !!