Thursday , 8 January 2026
Breaking News

BREAKING: आदर्श नगर में डीएमआरसी स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग, एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार तड़के लगी भीषण आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय विमल (या अजय कुमार), उनकी पत्नी नीलम (38 वर्षीय) और उनकी 10 वर्षीय बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आग लगने की सूचना रात करीब 2:39 बजे मिली थी। सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी, जो घरेलू सामान से शुरू होकर तेजी से फैल गई। आग पर काबू पाने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें फ्लैट से तीनों के जले हुए शव बरामद हुए।

आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी राकेश घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यह हादसा मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित डीएमआरसी क्वार्टर में हुआ, जिससे इलाके में मातम पसर गया है। स्थानीय निवासियों और डीएमआरसी कर्मियों में शोक की लहर है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही है।

About AdminIndia

Check Also

उपलब्धि : 84 साल के बुजुर्ग ने बनाया अनोखा स्मार्ट कैलेंडर, 800 सालों की देता है जानकारी

देहरादून: देहरादून के इंद्रानगर, सीमाद्वार निवासी 84 वर्षीय विजय मेहरा की वर्षों की कड़ी मेहनत …

error: Content is protected !!