Thursday , 3 July 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, इन प्रस्तावों पर हो रही चर्चा

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में मंत्रिमंडल की अहम बैठक शुरू हो गई है। सुबह 11 बजे से जारी इस बैठक में राज्य के कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होनी तय मानी जा रही है। विशेष बात यह है कि यह बैठक 28 जून को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत चुनाव की संशोधित अधिसूचना के बाद होने वाली पहली कैबिनेट बैठक है।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र की तिथियों और स्थान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री को इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया था।उत्तराखंड सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में आज की बैठक भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुलाई गई है।

बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य महिला नीति के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। यह नीति राज्य में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा के लिहाज़ से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत एक महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी, जिसके तहत परिवार रजिस्टर की नकल के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे। यह प्रक्रिया आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी और कार्ड निर्माण प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाएगी।

बैठक में शिक्षा विभाग की शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर भी विचार संभव है। इससे स्थानांतरण प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध हो सकेगी।

बैठक में रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) के गठन को लेकर भी प्रस्ताव लाया गया है। योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बन सकेंगी।

About AdminIndia

Check Also

गैरहाज़िर डॉक्टरों पर सख्ती: उत्तराखंड सरकार ने 234 बॉन्डधारी चिकित्सकों को किया बर्खास्त

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार लंबे समय से गायब चल रहे बॉन्डधारी डॉक्टरों पर …

error: Content is protected !!