Sunday , 11 January 2026
Breaking News

नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर नाबालिग महिला निशानेबाज से यौन शोषण का गंभीर आरोप, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज

फरीदाबाद/नई दिल्ली: खेल जगत से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक खबर सामने आई है। राष्ट्रीय स्तर के पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर एक 17 वर्षीय नेशनल लेवल महिला शूटर के साथ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के परिवार की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने कोच के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायत के अनुसार, यह घटना पिछले महीने दिसंबर में हुई, जब दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी। कोच ने पीड़िता को उसके प्रदर्शन पर चर्चा करने के बहाने फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में एक होटल में बुलाया। पहले लॉबी में मिलने की बात कही गई, लेकिन बाद में दबाव डालकर उसे अपने कमरे में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर यौन शोषण किया गया।

आरोप है कि कोच ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसका करियर बर्बाद कर देगा और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। सदमे में आई पीड़िता होटल से चली गई और बाद में परिवार को बताया, जिसके बाद 6 जनवरी 2026 को NIT फरीदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई।

पुलिस जांच में जुटी है। पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर यशपाल यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल से घटना वाले दिन की CCTV फुटेज मंगवाई गई है। होटल स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

वहीं, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच अंकुश भारद्वाज को सभी ड्यूटीज से सस्पेंड कर दिया है। NRAI के सचिव पवन कुमार सिंह ने कहा, “मीडिया से जानकारी मिली। जांच पूरी होने तक कोच को कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।”

About AdminIndia

Check Also

मुलुकपति श्री राजा रघुनाथ जी

उत्तराखंड : श्री राजा रघुनाथ जी की अयोध्या यात्रा को लेकर 14 जनवरी को पुजेली मंदिर में होगी बैठक

बड़कोट : बनाल क्षेत्र की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना। वर्ष 2026 के शुभारंभ …

error: Content is protected !!