Monday , 12 January 2026
Breaking News

अतिवृष्टि पर सीएम धामी का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत कर यातायात सामान्य बनाया जाए और जहां आवश्यक हो, वहां वैकल्पिक मार्ग एवं आवागमन की अन्य व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम करें ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके।

सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें मूलभूत सेवाएं पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जिन क्षेत्रों में आवागमन बाधित हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग और राहत शिविर स्थापित किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर : किसान आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी एक साथ सस्पेंड

रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में किसान सुखवंत सिंह की फेसबुक लाइव पर गोली मारकर …

error: Content is protected !!