Monday , 22 December 2025
Breaking News

लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय

देहरादून : उत्तराखंड में जारी मूसलधार बारिश और संभावित भूस्खलनों के मद्देनज़र चारधाम यात्रा को एहतियातन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मौसम की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लिया गया है।

आयुक्त पांडेय ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय श्रद्धालुओं को किसी भी प्राकृतिक आपदा से बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा, “मार्गों पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।”

प्रभावित जिलों में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत व बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है।यात्रा को दोबारा शुरू करने का निर्णय मौसम और मार्गों की स्थिति की समीक्षा के बाद कल लिया जाएगा।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और जब तक मौसम सामान्य न हो जाए, तब तक यात्रा स्थलों की ओर न बढ़ें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: BJP के AI VIDEO पर हरीश रावत का पलटवार, बोले- पर्दाफाश करूंगा

देहरादून : उत्तराखंड में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत …

error: Content is protected !!