Sunday , 21 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, रातें होंगी और सर्द, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

देहरादून: जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और सर्दियों में बारिश की कमी से उत्तराखंड में सूखी ठंड का कहर जारी है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे रातें काफी सर्द हो गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले चार-पांच दिनों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और कमी आने की संभावना है। इससे रात के समय ठंड का अहसास और बढ़ जाएगा, हालांकि दिन में चटक धूप खिलने से राहत मिलेगी।

इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे सूखा मौसम बना रहेगा। हाल ही में दर्ज आंकड़ों के अनुसार, देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर 25.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति देखी गई।

आज से पर्वतीय इलाकों में बदलाव: मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

आने वाले दिनों में 20 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश की कमी से ठंड और तीव्र हो रही है, जिसका सीधा असर लोगों के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड कांग्रेस की अग्निपथ योजना खिलाफ जन जागरण यात्रा का दूसरा चरण शुरू

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा अग्निपथ और अग्निवीर योजना के खिलाफ …

error: Content is protected !!