Thursday , 29 January 2026
Breaking News

कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान: तीन महीने तक हर विधानसभा में जन जागरण

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी तीन महीनों में विधानसभा स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर जन जागरण, धरना-प्रदर्शन और जनता के बीच पहुंचने की रणनीति की घोषणा की। पार्टी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई, महिला अपराध और जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए आंदोलन तेज करने का ऐलान किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 16 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ता राज्यपाल आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर उतरेगी और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।

चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच पहुंचेंगे और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण राज्य के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है और महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने महंगाई को प्रदेश की जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ रहा है और सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आंदोलन केवल विरोध तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए दबाव बनाया जाएगा।

About AdminIndia

Check Also

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दुखी मन से छोड़ा माघ मेला, ‘संगम स्नान अधूरा रह गया, आत्मा झकझोर गई

प्रयागराज: माघ मेला के दौरान हुई कथित मारपीट और अपमान की घटना के बाद ज्योतिर्मठ …

error: Content is protected !!