Tuesday , 23 December 2025
Breaking News

उत्तराखंड: मैदानी जिलों में छाने लगा घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित

हरिद्वार: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों घने कोहरे का प्रकोप जारी है। आज सुबह से ही हरिद्वार शहर, लक्सर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12232/15012) को करीब तीन घंटे की देरी हुई, जिससे लक्सर स्टेशन पर पहुंचने में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों तक विजिबिलिटी बेहद कम रही। वाहन चालकों को फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी रफ्तार में वाहन चलाने पड़े। सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।

ठंड का सितम भी बढ़ा हुआ है। स्कूली बच्चों को सुबह स्कूल पहुंचने में खासी मुश्किल हुई, जबकि शहर-ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के मैदानी जिलों जैसे हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, देहरादून और नैनीताल में अगले कुछ दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। यात्रियों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड पुलिस में ये क्या हुआ? पौड़ी SSP ने किए ट्रांसफर, IG गढ़वाल ने लगाई रोक

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में एक अनोखी घटना ने विभाग के अंदर काफी हलचल मचा दी …

error: Content is protected !!