Wednesday , 22 October 2025
Breaking News

दीपावली 2025: उत्तराखंड में 66 अग्निकांड, करोड़ों का नुक़सान

देहरादून: दीपावली के पर्व पर 20 से 21 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि तक उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में कुल 66 अग्निकांड की घटनाएं सामने आईं। फायर सर्विस यूनिटों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के चलते सभी घटनाओं में आग पर शीघ्र काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो फायर विभाग की सजगता और आम नागरिकों के सहयोग का नतीजा है।

पिछले वर्षों से कम घटनाएं

इस बार दीपावली पर आग की घटनाओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम रही। इसका मुख्य कारण फायर विभाग द्वारा चलाए गए जन-जागरूकता अभियान, सोशल मीडिया और जनसंपर्क के जरिए दी गई अग्नि सुरक्षा अपीलें, और नागरिकों द्वारा आतिशबाजी में बरती गई सावधानी रहे। साथ ही, राज्य भर में 129 स्थानों पर फायर यूनिटों की विशेष तैनाती ने आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया को संभव बनाया, जिससे कई बड़े हादसे टल गए।

देहरादून में सबसे ज्यादा मामले

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली की रात सर्वाधिक 12 अग्निकांड दर्ज किए गए। इनमें घर, दुकान, वाहन, कबाड़ और विद्युत पोल में आग लगने की घटनाएं शामिल थीं। प्रमुख घटनाओं में धर्मावाला की एक दुकान, निरंजनपुर में छत पर रखे सामान, हरभज मेंहूवाला और चंद्रबनी में कबाड़, सरस्वती बिहार में घर और कार, राजीव नगर में इलेक्ट्रिक फायर, और ओल्ड राजपुर रोड पर पेड़ में आग की सूचनाएं शामिल हैं।

अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई

 

विकासनगर: डाकपत्थर और विनोद बिहार में दो घटनाओं में आग को फैलने से रोका गया।

ऋषिकेश: 7 घटनाओं में फायर यूनिटों ने प्रभावी अग्निशमन कार्य किया।

डोईवाला: आतिशबाजी से लगी दो छोटी आगों पर काबू पाया गया।

रुड़की: विद्युत पोल और घर के मंदिर में लगी आग को समय रहते नियंत्रित किया गया।

मायापुर: ज्वालापुर में कबाड़ गोदाम, खंडहर और वाहन में लगी चार आगों को बुझाया गया।

भगवानपुर: बजाज संस लिमिटेड फैक्ट्री के ट्रीटमेंट एरिया में लगी भीषण आग पर दो यूनिटों ने संयुक्त रूप से काबू पाया।

कोटद्वार: सिब्बुनगर के बावर्ची रेस्टोरेंट में घास-फूस की छत और परिसर में लगी आग को तीन फायर टेंडरों की मदद से बुझाया गया। इस घटना में रेस्टोरेंट का सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा, मालवीय उद्यान में लकड़ियों के ढेर में पटाखों की चिंगारी से लगी आग को भी नियंत्रित किया गया।

नैनीताल: मोहनको के पास दुकानों में लगी आग पर फायर यूनिटों ने रात में कार्रवाई कर आसपास के भवनों को बचाया।

हल्द्वानी: जे.के.पुरम, आर.टी.ओ. रोड और वृज विहार में तीन छोटी घटनाओं पर स्थानीय सहयोग से आग बुझाई गई।

रुद्रपुर: दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप में आतिशबाजी से लगी दो आगों को फैलने से रोका गया।

टनकपुर: मेला टंकी क्षेत्र की अस्थाई दुकानों और छीनीगोठ में झोपड़ी में लगी आग पर कार्रवाई की गई।

 

फायर विभाग की सराहना

फायर यूनिटों की त्वरित कार्रवाई और नागरिकों के सहयोग से दीपावली पर बड़े हादसों को रोका गया। विभाग ने अपील की है कि भविष्य में भी नागरिक अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करें और आतिशबाजी में सावधानी बरतें।

About AdminIndia

Check Also

ओल्ड लंदन हाउस’ में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख

ओल्ड लंदन हाउस’ में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख

error: Content is protected !!