Thursday , 25 September 2025
Breaking News

DM को महंगा पड़ा विधायक का फोन न उठाना, 20-25 कॉल मिस, जारी हुआ नोटिस, मांगनी पड़ी माफी

लखनऊ/बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक फोन कॉल ने हड़कंप मचा दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव के 20-25 फोन कॉल्स को नजरअंदाज करने वाली बुलंदशहर की DM आईएएस श्रुति सिंह को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस मिलते ही डीएम ने फोन पर शिवपाल से माफी मांगी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मामला अब शांत हो गया है, लेकिन यह घटना प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं के बीच संवाद की अहमियत को रेखांकित करती है।

इन दिनों उत्तराखंड में भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गणेश जोशी मामला हो फिर पिथौरागढ़ के विधायक हरीश धामी का। दोनों ही की शिकायत थी कि डीएम ने उनका फोन नहीं उठाया। हालांकि, गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल मामला मंत्री की तुनक मिजाजी से ज्यादा चर्चा में रहा। यह बात अलग है कि दोनों ही मामलों में ना तो विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की और ना ही माफी मांगने जैसी कोई घटना हुई है।

ये है पूरा मामला
यह विवाद बीते विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले का है। शिवपाल यादव ने बुलंदशहर डीएम श्रुति सिंह को एक मामले को लेकर करीब 20-25 बार फोन किया, जिसमें उनके कार्यालय नंबर से लेकर पर्सनल नंबर तक शामिल थे। लेकिन, डीएम ने कोई कॉल रिसीव नहीं की। नाराजगी चरम पर पहुंचने के बाद शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत की, जिसमें उन्होंने इसे ‘विशेषाधिकार हनन’ का मामला बताया।

महाना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएम को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में डीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रुति सिंह ने स्वयं शिवपाल को फोन किया और माफी मांगी।

शिवपाल यादव ने माफी स्वीकार करते हुए कहा कि किसी को जरूरी काम हो सकता है, लेकिन इस घटना ने सपा के कद्दावर नेता के प्रभाव को फिर से उजागर कर दिया। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “शिवपाल ने 20-25 कॉल किए, पीआरओ को मिलाया, पर्सनल नंबर पर कॉल किया लेकिन नहीं उठा फ़ोन। श्रुति सिंह 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में बुलंदशहर की डीएम हैं।

About AdminIndia

Check Also

वसंतकुंज आश्रम संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 15 छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, आरोपी फरार

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज क्षेत्र में स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद …

error: Content is protected !!