Monday , 4 August 2025
Breaking News

चलती बस में ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, कई गाड़ियों को मारी टक्कर; एक की मौत

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में विकास मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित “देवी बस” ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह उस समय हुआ जब देवी बस विकास मार्ग से झील खुरंजा की ओर जा रही थी। पुलिस को पता चला है कि बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके कारण वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा और यह दर्दनाक घटना हुई।

इस हादसे में सड़क किनारे ऑटो खड़ा करके सवारी का इंतजार कर रहे ऑटो चालक मोहम्मद हिम (शहीद नगर निवासी) की मौत हो गई। बस की चपेट में आने से कुल आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें ऑटो और कई कारें शामिल हैं। जो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वे विकास मार्ग पर सड़क किनारे बनी फ्री समानांतर पार्किंग में खड़ी थीं।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: घर के आंगन खोदा था गड्ढा, ऊपर से लगा था ढक्कन, अंदर से निकली 37.5 लीटर कच्ची शराब…VIDEO

ऋषिकेश : आबकारी विभाग की टीम ने रविवार सुबह मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक …

error: Content is protected !!