Tuesday , 28 October 2025
Breaking News

शिक्षकों की लापरवाही: प्राथमिक स्कूल में 2 घंटे तक बंद रहा मासूम, जांच के आदेश

हरिद्वार: रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है। सोमवार (27 अक्टूबर) को स्कूल की छुट्टी के बाद एक बच्चा क्लासरूम में सोता रह गया। शिक्षकों ने बिना सिर-पैर की जांच किए स्कूल पर ताला लगाकर चले गए, जिससे बच्चा करीब दो घंटे तक कमरे में बंद रहा।

जब बच्चे की नींद खुली तो वह खुद को अकेला और बंद पाकर रोने लगा। रोने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार स्कूल गेट पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। डरा-सहमा बच्चा सुरक्षित है और पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया।

स्कूल में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं। स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की लापरवाही को गंभीर बताया और कहा कि यह हादसा बच्चे की जान पर भी भारी पड़ सकता था।

खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने पुष्टि की कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

About AdminIndia

Check Also

ऋषिकेश में शराब ठेके के खिलाफ जन आक्रोश: युवक की हत्या के बाद बंद करने की मांग तेज, कैबिनेट मंत्री पर सवाल

ऋषिकेश: मुनिकीरेती के खारा श्रोत इलाके में हाल ही में एक युवक की चाकू से …

error: Content is protected !!