Tuesday , 14 October 2025
Breaking News

हर एक लकीर, एक तजुर्बा है जनाब, चेहरे पर झुर्रियां, यूं ही आया नहीं करतीं

हर एक लकीर, एक तजुर्बा है जनाब,

चेहरे पर झुर्रियां, यूं ही आया नहीं करतीं।

यह फोटो एक वृद्ध व्यक्ति की है, जिनके चेहरे की हर झुर्री जीवन के अनुभवों की कहानी बयान करती है। सफेद पगड़ी और पारंपरिक वेशभूषा में सम्मान और सांस्कृतिक विरासत झलकती है।

IMG 20251005 WA0026 scaled

पीछे नजर आ रहे कपड़े और ऊंट, किसी उत्सव या मेले की याद दिलाते हैं। यह चित्र (poddyz photography) ने अपने कैमरे कैद किया। यह एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण है, जो समय और अनुभव की सुंदरता को दर्शाता है।

 

About AdminIndia

Check Also

जमीन घोटाले में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी: भूमि विनियमितीकरण में धोखाधड़ी और लाखों रुपये के राजस्व नुकसान के नौ साल पुराने …

error: Content is protected !!