कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इस दौरान एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) भी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस को कुलगाम के गुड्डार जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मिलकर एक तलाशी अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान, जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है।
मुठभेड़ के दौरान एक जेसीओ भी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां और कोई आतंकवादी मौजूद नहीं है।