Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

नई दिल्ली : दिल्ली के लुटियंस जोन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनकी कोठी में हुई।

सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 8:05 बजे आवास के एक बेडरूम में बिस्तर से आग लगी, जो तेजी से फैलने लगी। सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तेज कार्रवाई करते हुए आग पर जल्द ही पूर्ण नियंत्रण पा लिया।

घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। गनीमत रही कि आग लगने के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खराबी को संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। रविशंकर प्रसाद, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, इस घटना से बच गए। फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और आगे की जांच जारी है।

About AdminIndia

Check Also

सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए …

error: Content is protected !!