Saturday , 18 October 2025
Breaking News

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में आग, तीन कोच जले, सभी यात्री सुरक्षित

अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। घटना उस समय हुई जब ट्रेन सरहिंद स्टेशन से अंबाला की ओर लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी। आग के कारण ट्रेन के तीन जनरल कोच क्षतिग्रस्त हो गए।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलता देख तुरंत ट्रेन को रोका गया। आग तेजी से तीन डिब्बों में फैल गई, लेकिन समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

सरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने बताया, “जैसे ही डिब्बे से धुआं निकलता दिखा, ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : दीपावली से पहले बुझ गया घर का चिराग, तेज रफ़्तार कार ने कुचला

देहरादून: शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक के बाद …

error: Content is protected !!