Sunday , 20 July 2025
Breaking News

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग, मुंबई पुलिस पहुंची उनके घर, सुरक्षा जांच तेज़

मुंबई/सरे : लोकप्रिय कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर बुधवार रात को फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कार से रेस्टोरेंट पर कई राउंड फायर करता दिखाई दे रहा है।

यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हुई, जहां शर्मा का नया कैफे हाल ही में, 4 जुलाई को ही खोला गया था। स्थानीय पुलिस Surrey Police Service (SPS) ने जानकारी दी कि उन्हें गुरुवार तड़के 1:50 बजे कॉल मिली थी। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इस घटना की खबर भारत में कपिल शर्मा के प्रशंसकों के बीच चिंता का कारण बनी, जिसके बाद मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई। शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ओशिवारा इलाके में स्थित कपिल शर्मा के घर पहुंची।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य हास्य कलाकार के पते की पुष्टि करना था। अधिकारी ने बताया, “कनाडा में उनके रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की सूचना के बाद हमारी टीम डीएलएच एन्क्लेव बिल्डिंग पहुंची। पता सत्यापित करने के बाद टीम वहां से लौट गई। न तो सुरक्षा में इजाफा किया गया और न ही कपिल शर्मा का बयान दर्ज किया गया है।”

वहीं, कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह फायरिंग किसी आपराधिक गिरोह की धमकी का हिस्सा हो सकती है।कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।

कपिल शर्मा का यह कैफे ‘Caps Café’ 4 जुलाई को कनाडा के सरे में लॉन्च किया गया था, जिसे उन्होंने अपने करियर का एक नया अध्याय बताया था। उनका यह नया वेंचर प्रवासी भारतीयों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा था। फायरिंग की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है—क्या यह कोई रैकेट है, या स्थानीय आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा कोई मामला?

About AdminIndia

Check Also

uttarakhand breaking: गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा, दिल्ली से लाया गया देहरादून, पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ा

देहरादून। धामी सरकार के खिलाफ गाए गाने के बाद लोकगायक पवन सेमवाल एक बार सरकार …

error: Content is protected !!