Tuesday , 11 November 2025
Breaking News

हवाई अड्डों पर उड़ान संकट: सैकड़ों उड़ानें रद, हजारों में देरी

अमेरिका के डलास क्षेत्र के दो प्रमुख हवाई अड्डों, डलास फोर्ट वर्थ और डलास लव फील्ड, पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूरसंचार सेवाओं में आई खराबी के कारण संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी, जिसके चलते 1800 से अधिक उड़ानों में देरी और सैकड़ों उड़ानें रद हुई हैं।

टेलिकॉम खराबी से हवाई यातायात प्रभावित

FAA के अनुसार, एक स्थानीय टेलीफोन कंपनी के उपकरण में तकनीकी खराबी के कारण हवाई यातायात में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। यह समस्या FAA के उपकरणों से संबंधित नहीं है। एजेंसी ने बताया कि वह इस खराबी के कारणों का पता लगाने के लिए टेलीफोन कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है।

उड़ानों पर रोक का समय

FAA ने जानकारी दी कि डलास फोर्ट वर्थ हवाई अड्डे के लिए उड़ानें रात 11 बजे (पूर्वी समय) तक और डलास लव फील्ड के लिए कम से कम रात 8:45 बजे (पूर्वी समय) तक रोक दी गई हैं। इस दौरान यात्री हवाई अड्डों पर अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

एयरलाइनों पर भारी असर

फ्लाइटअवेयर के अनुसार, डलास में एयरलाइनों ने अपनी 20% उड़ानें रद कर दी हैं। अमेरिकन एयरलाइंस सबसे अधिक प्रभावित हुई, जिसने 200 से अधिक उड़ानें रद कीं और 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

यात्री हवाई अड्डों पर असमंजस की स्थिति में हैं और स्थिति सामान्य होने तक धैर्य रखने को कहा गया है। FAA और टेलीफोन कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने के लिए प्रयासरत हैं।

About AdminIndia

Check Also

पंजाब से नैनीताल घूमने आए 45 स्कूली बच्चों की जान पर मंडराया खतरा, परिवहन विभाग की सतर्कता से टला हादसा

हल्द्वानी : पंजाब से स्कूली बच्चों को नैनीताल घूमने लाई एक पर्यटक बस का ड्राइवर शराब …

error: Content is protected !!