Monday , 22 December 2025
Breaking News

पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर, सुसाइड नोट में साइबर ठगी में लिखी ये बात

पटियाला : पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अमर सिंह चहल ने सोमवार को अपने पटियाला स्थित आवास पर खुद को गोली मार ली। घटना के बाद उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए पूरी टीम के साथ प्रयासरत हैं। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा के अनुसार, गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

घर से एक 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अमर सिंह चहल ने ऑनलाइन ठगी (साइबर फ्रॉड) के कारण हुए भारी आर्थिक नुकसान का जिक्र किया है। कुछ रिपोर्टों में ठगी की राशि 8.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नोट में उन्होंने पंजाब पुलिस के डीजीपी को संबोधित किया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पूर्व आईजी पिछले कुछ महीनों से इस ठगी के जाल में फंसे थे। वे रिटायरमेंट के बाद पटियाला में रह रहे थे। घटना में इस्तेमाल हथियार उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड का रिवॉल्वर बताया जा रहा है।

अमर सिंह चहल का नाम 2015 के बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में भी आरोपी के रूप में सामने आ चुका है। इस मामले में 2023 में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कई बड़े नेता और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: BJP के AI VIDEO पर हरीश रावत का पलटवार, बोले- पर्दाफाश करूंगा

देहरादून : उत्तराखंड में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत …

error: Content is protected !!