Sunday , 3 August 2025
Breaking News

ITBP के पूर्व कमांडेंट ओम गुरुंग कांग्रेस में शामिल, धस्माना बोले – पार्टी को मिलेगी मजबूती

देहरादून : अर्धसैनिक बल इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के अवकाश प्राप्त कमांडेंट श्री ओम गुरुंग आज कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन पहुंचकर कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना ने गुरुंग को विधिवत सदस्यता दिलाई और कांग्रेस का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर धस्माना ने कहा कि ओम गुरुंग जैसे जांबाज़ और अनुशासित सैन्य अधिकारी के पार्टी में आने से कांग्रेस को ज़मीन स्तर पर मज़बूती मिलेगी। यह संदेश जाएगा कि राष्ट्रसेवा करने वाले अधिकारी अब कांग्रेस के साथ खड़े हैं।”

इस मौके पर श्री गुरुंग ने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित रहे हैं और अब सक्रिय राजनीति में आकर जनसेवा के माध्यम से योगदान देना चाहते हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि, “अगले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त जवान और अफसर कांग्रेस का दामन थामेंगे। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसने सैन्य बलों के अधिकारों और सम्मान के लिए निरंतर आवाज़ उठाई है।”

प्रदेश कांग्रेस में इसे एक बड़ा मॉरल बूस्ट माना जा रहा है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े मतदाता प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं।

About AdminIndia

Check Also

हरियाली तीज महोत्सव में सजी सांस्कृतिक छटा, महिलाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

देहरादून: फेमिना महिला संस्था हरबजवाला में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में रंग-बिरंगी सांस्कृतिक छटा बिखरी। …

error: Content is protected !!